समर्पित कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : प्रकाश चौधरी
प्रकाश चौधरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बैठक का किया आयोजन
पूर्व मंत्री को कैबिनेट स्तर का रैंक प्रदान करने की उठाई मांग
नेरचौक, 18 फरवरी
पूर्व मंत्री एवं जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के त्यागपत्र के निर्णय से सियासी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। रविवार को हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचे और बैठक का आयोजन किया जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और कहां की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी कर्मठ कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी हो रही है। इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा गया। प्रकाश चौधरी के समर्थन में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया कि वह प्रकाश चौधरी के साथ हैं और उनके साथ हमेशा रहेंगे। बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, बल्ह कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, बल्ह युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश रावत सहित दिवाकर शर्मा, मुन्नीलाल ठाकुर, हेमसिंह राणा, तुलसीराम, तारा तूंगला, धर्म सिंह, बल्ह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन राणा, और रोशन भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रकाश चौधरी के समर्थन में इस बैठक में शामिल हुए हैं। वह एकजुट है और हमेशा एक जुट रहेंगे इसके लिए प्रदेश सरकार को बल्ह विधानसभा से पूर्व में रहे मंत्री प्रकाश चौधरी को कैबिनेट स्तर का रैंक प्रदान कर मान सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए। ताकि प्रदेश सरकार और कांग्रेस विचारधारा से संबंधित लोगों को अपने काम निपटाना में सुगमता और सहजता महसूस हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पूर्व मंत्री एवं जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही है लेकिन उनके चुनाव में कुछ छूट भैया नेताओं ने भीतर घात कर उन्हें जो नुकसान पहुंचा है उससे मंडी जिला के विकास को भी विराम लगा है। उन्होंने कहा कि पार्टी से त्यागपत्र देने का निर्णय मात्र यह रहा है कि एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं को नुकसान पहुंचा कर भाजपा और मौका प्रस्त लोगों को लाभ पहुंचने का काम कर रहे हैं। यह सब उनकी अनुभवहीनता का ही परिणाम है कि सरकार में एक जिम्मेवार पद हासिल करने के बाद वह सरकार के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 1 वर्ष से वह इस बात की अनदेखी करते रहे लेकिन हद तो तब हो गई जब बिना जनाधार से पैदा हुआ यह नेता उनके हर काम में बाधा डालने से बाज नहीं आ रहा है । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके थोड़े से मतों से हार हुई है लेकिन फिर भी उन्हें 30 हजार से भी अधिक मत प्राप्त हुए हैं। इस बात से जाहिर होता है कि बल्ह विधानसभा में कांग्रेस विचारधारा समर्थित लोगों का बहुमत ज्यादा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी से कुछ ऐसे लोग जुड़ गए हैं जो सिर्फ अपने व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं । इसलिए पार्टी हाई कमान से वह मांग करते हैं कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने उनके त्यागपत्र देने के निर्णय को खारिज कर दिया है तथा कहा है कि उनको पार्टी और सरकार में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा ।