वंश मिस्टर और शिवांगी बनी मिस फेयरवेल
महादेव स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन
नेरचौक, 18 फरवरी
महादेव पब्लिक स्कूल भंगरोटू में विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य संजय चौधरी की अध्यक्षता में किया गया संजय चौधरी ने कहा कि अनुशासन व कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे कर्तव्य निष्ठा से समाज में अपनी भूमिका निभाने का आवाहन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां छात्र छात्राओं द्वारा की गई। कार्यक्रम में रूपेश चांदला को मिस्टर पर्सनालिटी और दीक्षा गुलेरिया को मिस पर्सनालिटी , वंश भभौरिया मिस्टर फेयरवेल, शिवांगी जमवाल मिस फेयरवेल तथा तानिया को मिस चार्मिंग के टाइटल से नवाजा गया इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।