प्रो. सिम्मी को बीबीएमबी कॉलोनी के व्यापारियों और अल्पसंख्यक वर्ग ने दी श्रद्धांजली
18 फरवरी 2024
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की धर्म पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की अकस्मात मृत्यु पर शोक जताते हुए बीबीएमबी कॉलोनी इंदिरा मार्किट के व्यापारियों द्वारा जीरो चौक पर
शोक सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान अखिल भारतीय ,दलित,पिछड़ा एव अल्पसंख्यक वर्ग के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही विशेष तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने प्रोफेसर सिम्मी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह मंडी की बेटी थी।इस दौरान प्रोफेसर सिम्मी की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाने उपरांत मौन रख प्रार्थना भी की गई।इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सैनी,महासचिव नरेश बेदी,दीपक सिक्का,राजेंद्र,गुलशन, बंटी ,महेश आदि व्यापारियों सहित चमन वर्मा,युवा नेता अनु,केशव चौहान , ओम प्रकाश टांक व अन्य
उपस्थित रहे।