घुमारवीं में सकरनी हुआ लांच

घरों की सजावट के लिए हर एक प्रोडक्ट की मांग पूरी करेगा सकरनी
18 फरवरी 2024
पेंट ,पुट्ठी,स्टैनर,प्राइमर,इमल्सन पेंट ,टाइल्स सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स अब घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले लगभग सभी हार्डवेयर स्टोर में उपलब्ध होंगे।सकरनी कम्पनी कर एमडी अशोक गुप्ता ,सौरभ जिंदल व विकास जैन ने घुमारवीं में जगन पैलेस में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। एमडी अशोक गुप्ता ने सरकनी प्रोड्क्टस के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,उन्होंने बताया आज का ग्राहक जागरूक है और ग्राहक को पता है कि कौन सा प्रोडक्ट हमारे लिए उपयोगी है ।उन्होंने कहा कि शुरुआत कम्पनी ने प्लास्टर व पीओपी से की थी।आज के समय घरों की सजावट का हर प्रोड्क्टस सकरनी द्वारा बनाया जा रहा है व ग्राहक उसको काफी पसंद भी कर रहे है।सकरनी भरोसे का नाम है ।इस लॉन्चिंग में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से आये डीलरों ने अपने विचार भी सांझा किये और सकरनी प्रोड्क्टस के लाभों के बारे में भी बताया।इस अवसर पर जनरल मैनेजर पंजाब हिमाचल विवेक शर्मा, शुभभ भारद्वाज, विपिन शर्मा,संदीप,मनीष मिश्रा सहित काफी संख्या में डीलर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *