14 फरवरी 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़ में वसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ० प्रकाश शर्मा ने की। तथा ब्रह्मदास कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में रहे। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा , प्रबंध समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस पर्व पर स्थानीय मंदिर ठारू के लिए शोभा यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात हवन-यज्ञ, बच्चों का विद्यारंभ संस्कार व समर्पण का कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्मदास ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। रीता ने सोलह संस्कारों पर अपना वक्तव्य दिया जो आधुनिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। अंत में सभी बच्चों में प्रसाद विर्तारत करवाया गया। साथ ही अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों तथा यहां के शिक्षकों की सराहना की। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अनूप,सलोचना ,मीनू , रीता, उज्जवल, पूनम , लता व कल्पना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *