14 फरवरी 2024
रेहड़ी फहडी वर्कर यूनियन संबंधी सीटू के पदाधिकारियों की बैठक की जिसमें मुख्य 16 फरवरी 2024 को अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने के लिए रणनीति बनाई गई। रेहड़ी फहडी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला भर से तमाम रेहडी-फहडी धारक इस हड़ताल में शामिल होंगे और केंद्र की मोदी सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगी तथा मोदी सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर एक्ट को खत्म करने की कोशिश का पूर्ण रूप से विरोध करती है। जिला भर में रेहड़ी फहडी धारकों के अधिकारों के लिए जो विभिन्न मुद्दों को लेकर लड़ाई चली है उसको लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। अभी भी प्रशासन बहुत से लोगों को लाइसेंस जारी नहीं कर पाया है और ना ही पीने के पानी का प्रबंध कर पाया है। इन सभी मांगों को लेकर रेडी फेरी वर्कर यूनियन इस प्रदर्शन में शामिल होगी। इस अवसर पर रेहड़ी फहडी यूनियन के सचिव प्रवीण कुमार, दीपक, मनीराम, रमेश, रिहाना, सुन्दरी, राजकुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।