टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
24 फरवरी 2024
विकास खंड के पंचायत समिति हॉल में खंड विकास अधिकारी श्री विपिन ठाकुर जी की अध्यक्षता में पंचायत प्रधान को टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया इसमें उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को बताया कि घुमारवीं खंड की 12 पंचायतें क्षय मुक्त होने जा रही हैं जिसमें 1000 जनसंख्या पर 30 बलगम के सैंपल चेक होने जरूरी है पंचायत में 1000 जनसंख्या पर टीवी का एक या एक से कम केस होना जरूरी है जो टीवी की दवाई खा चुके हैं उनका ठीक होने का लक्ष्य 85% होना चाहिए 60% मरीज का यूडीएसटी होना होना जरूरी है निक्षय पोषण योजना के तहत कम से कम एक किस्त उनके खाते में पड़ जानी चाहिए सभी टीवी रोगियों को निश्चय मित्रों द्वारा पोषण सहायता प्राप्त होनी चाहिए इसके साथ ही टीवी के लक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई साथ में कुष्ठ रोग अभियान जागरुकता के बारे में भी बताया गया इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।