*एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन*

*पधर 14 फरवरी*

आज बुधवार को उपमंडल पधर के ग्राम पंचायत सिउन में अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का का आयोजन किया गया l जागरूकता शिवर में तहसील कल्याण अधिकारी पधर सरला शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग( हिमाचल प्रदेश) द्वारा अनुसूचित जातियों / जनजातियों अन्य पिछड़ा वर्गों और शारीरिक रूप से विकलांगों तथा वृद्धो हेतु चलाई जा रही प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित सभी लोगों से अपील की की इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के अंतर्गत लाभ लेने से वंचित न रहे l
शिविर में विशेष रूप से उपस्थित पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति /जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग भी समाज के विभिन्न अंग है और देश के संविधान में इन्हें समानता का अधिकार प्राप्त है उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के लोगों को संविधान में दिए गए अधिकारों का लाभ उठाना चाहिए l उन्होंने शिवर् मे यातायात व नशा मुक्ति के प्रति लोगो को जागरूक किया
शिविर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा विशेष रूप से प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया l विभाग ने सरकार के 365 दिनों में जनहित में लिए 365 फसलों का संकलन कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को भेंट की
*उपस्थिति*

तहसील कल्याण अधिकारी पधर सरला शर्मा व लिपिक खूब चंद सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,कांस्टेबल बंटी जम्वाल,व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नागेश्वरी देवी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *