10 फरवरी 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर डंगार शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम जिला बिलासपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला प्रभारी मीनाक्षी ने की। इस कार्यक्रम में केंद्र मुख्य शिक्षिका के पद से सेवानिवृत व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुकी नृत्यांगना फुला चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय मुख्य अध्यापिका मीनाक्षी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट विस्तार से पढ़ी गई। जिसमें उन्होंने विद्यालय स्तर पर विभिन्न उपलब्धियां का गुणगान किया और कक्षा बार प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों की प्रशंसा की ।इसके पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया । विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने लोक नृत्य, नाटक, समूह गान, नाटी और विभिन्न गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।इसमें लड़कों द्वारा लूंगी डांस, लड़कियों द्वारा जहां पांव में पायल प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया।लड़कियों ने पहाड़ी गाना छड चरखे दा चाव और झुंझुनू पर भी मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की ।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल करने का मंत्र दिया उन्हें उन्होंने हर सफलता के पीछे छुपे कठिन परिश्रम को अपना आदर्श बनाने की प्रेरणा दी। अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने कक्षा प्रथम से पहले स्थान पर सैफ दूसरे स्थान पर हमजा और तीसरे स्थान पर तनवीर दूसरी कक्षा में पहले स्थान पर विश्व राज दूसरे स्थान पर अली हसन तीसरे स्थान पर निखत तीसरी कक्षा में पहले स्थान पर नेहा दूसरे स्थान पर आंचल तीसरे स्थान पर रिमशा और शिवराज चौथी कक्षा में पहले स्थान पर पीयूष दूसरे स्थान पर अनुज तीसरे स्थान पर तमन्ना और पांचवी कक्षा से पहले स्थान पर कोमल दूसरे स्थान पर रेशमा और तीसरे स्थान पर आदित्य को पुरस्कार दिए । इस मौके पर विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सीएचटी हुक्म चन्द, नीलम कुमारी,अध्यापक दूनी चंद ,रिटायर्ड सीएचटी नीलम, स्थानीय जनता, अभिभावकगण और बच्चे उपस्थित थे।