8 फरवरी 2024
जनक राज शर्मा भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र भराड़ी में वन मित्र भर्ती की शारीरिक दक्षता में आज कुल 394अभ्यर्थियों की संख्या रही ,जिसमे से 109 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ,285 उपस्थित थे और उसमें से 109 अभ्यार्थी शारिरीक दक्षता परीक्षा से बाहर हुए व 176 ही परीक्षा को पास कर पाए।वनपरिक्षेत्रा अधिकारी मदन लाल ने यह जानकारी दी ।साथ ही घुमारवीं रेंज में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 409 रही ,जिसमें 118 अनुपस्थित ,291 उपस्थित ,88 दक्षता से बाहर व 203 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की।बीओ राकेश कुमार ने बताया कि सुबह से ही पुलिस थाना परिसर में सैंकड़ो युवक उत्साह से भरे हुए इस परीक्षा में पहुंचे थे और वन मित्र बनने की इच्छा से भाग लेने आये थे।उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में शारीरिक माप के साथ साथ अभ्यर्थियों को दौड़ाया भी गया और उनका ग्राउंड टेस्ट भी सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रकिया में उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले वन रेंज के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने भर्ती प्रकिया में अपनी सेवाएं दी साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने भी पूर्ण सहयोग किया।