राजकीय महाविद्यालय भोरंज में एथलेटिक मीट का आयोजन
साहिल को एथलेटिक मीट का बेस्ट एथलीट चुना गया
जाहू 8 फरवरी
राजकीय महाविद्यालय भोरंज मे एथलेटिक मीट का आयोजन किया गयाl प्राचार्य विजय ठाकुर जी ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेंशिरकत की l इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय भोरंज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में रिया ने प्रथम विशाखा ने द्वितीय महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लड़कों की 50 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम जतिन ने द्वितीय विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रिया ने प्रथम वैशाली राणा और विशाखा ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl लड़कों की 800 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम आदर्श ने द्वितीय उमेश ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl लड़कों की ऊंची कूद में अक्षय कुमार ने प्रथम साहिल ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लड़कियों की ऊंची कूद में पल्लवी ने प्रथम विशाखा ने द्वितीय स्थान रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लड़कों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में साहिल ने प्रथम पीयूष ने द्वितीय अक्षय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl लड़कों की 200 मीटर दौड़ में अक्षय ने प्रथम राहुल ने दितीया अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में साक्षी ने प्रथम मीनाक्षी ने द्वितीय दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लड़कियों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में खुशबू शर्मा ने प्रथम रिया ने द्वितीय महक ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl लड़कियों की शॉट पुट प्रतियोगिता में पायल ने प्रथम रिया ने जितिया पायल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लड़कों की 400 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम विशाल कुमार ने द्वितीय रितेश बने तीसरा स्थान प्राप्त किया लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम उमेश ने दितीया विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साहिल को एथलीट मीट का बेस्ट एथलीट चुना गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय ठाकुर ने बच्चों से आह्वान किया की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए l उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कियाl इस अवसर पर शारीरिक प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार प्रोफेसर तिलक राज व अन्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *