*जिला स्तरीय किसान मेला पद्धर के आयोजन की तैयारियां शुरू*
*7 फरवरी 2024*
पधर में 15 अप्रैल से19 अप्रैल 2024 तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला पद्घर के आयोजन को लेकर एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल पधर के सभी विभागों ने और स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान और व्यापार मंडल के प्रधान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम पद्घर सुरजीत सिंह ने ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्त विभागों का इस मेले के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और उपमंडल पधर प्रशासन को सहयोग देना था। एसडीएम पधर ने कहा की मेले के आयोजन स्थल को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान और व्यापार मंडल के प्रधान से चर्चा की गई।
एसडीएम पधर ने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की जाएगी । जिन के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा और साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही और
एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी और सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर तहसीलदार पधर पूर्ण चंद कौंडल अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्राम पंचायत उपप्रधान गोपाल सिंह और स्थानीय व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *