सरकारी स्कूलों में मिलती है गुणात्मक और सर्वांगीण शिक्षा

टावां स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले प्रकाश चौधरी

नेरचौक, 6 फरवरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टांवा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने शिरकत कर बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर पुरस्कृत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया उपरांत उसके प्रधानाचार्य संदिप राणा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश की । मुख्यातिथि प्रकाश चौधरी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करते हुए स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अध्यापक और अभिभावक मिलकर इस बात पर चिंतन करें तथा कहा की अपने बच्चों को बेहतर , गुणात्मक व सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में प्राथमिकता दे। उन्होंने अकादमिक और खेलकूद प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया पुरस्कार प्राप्त करने वालों में परी, काव्य, नैतिक, मुस्कान, संगीता, राहुल, सनाया, देवराज, निशु, प्राची, अंकित, रूपेश, शोभाराम, खुशी, अजय कुमार, प्रिया, अक्षत, कुणाल, रिया, ज्योति, पलक, नंदिनी, चिराग, परमवीर, आर्यन, एंजेल, आदर्श, वैशाली, आंचल, अनु, सानिया, नैंसी, शगुन, शिवांश, कुशल ,सूरज ,आदित्य, कृष, तन्वी, अरुण, आयुष, श्रुति, रश्मि, मीनाक्षी, अनुराग, पलक, अरनव, रितिका, दिव्या, शिवांश, मुस्कान, राहुल आदि को पुरस्कृत किया इस अवसर पर एस एम सी प्रधान विना देवी प्राथमिक स्कूल की मुख्य अध्यापिका व्यासा देवी, अध्यापिका कृष्णा चौधरी ,टीजीटी खेम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा, एसएमएस चौधरी राम, जल शक्ति विभाग के एसडीओ विनय कुमार, विद्युत विभाग के एसडीओ रेवती रमण, युवा कांग्रेस के महामंत्री रिंपल चौधरी, अजय ठाकुर, व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित बच्चों के अभिभावक और समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *