जनक राज शर्मा, भराड़ी
6 फरवरी 2024
भाम्बला के मिलन सिंह राणा इन दिनों बॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स में शिरकत करते नजर आ रहे हैं , भले अभी छोटी भूमिकाओं से ही सही परंतु छोटी-छोटी भूमिकाओं से ही उनके पास बॉलीवुड के चार-पांच प्रोजेक्ट है | आजकल मिलन सिंह राणा बॉलीवुड की जाने माने अभिनेता राजपाल यादव जी के साथ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं इससे पहले हिमाचल में उनकी एक शॉर्ट फिल्म ” मिलन वैष्णो देवी का ” भी बनकर तैयार हुई है जो जल्द ही यूट्यूब चैनल मिलन प्रोडक्शन एमपीएजीआर ( Milann productions MPAGR) पर उपलब्ध होगी