नेरचौक, 4 फरवरी : भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नलसर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य तिथि विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी उपस्थित हुए उन्होंने शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया उपरांत उसके स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश कर कार्यक्रम आगे बढ़ा स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी को आनंदित किया प्रधानाचार्य धना रावत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट कर पढ़कर स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियां से अवगत करवाया मुख्य अतिथि इंदर सिंह गांधी ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी बहुत ही होनहार है और स्कूल की गतिविधियां और उपलब्धियां भी सराहनीय है वार्षिक समारोह में पुरस्कृत होने वाले छात्रों को विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालो में वैभवी, सूर्यांश , तेजस, एडविट,वृद्धि, माधवी, दिया, भविष्य राणा, तन्मय, हार्दिक चौहान, यामिनी ठाकुर, योगेश कुमार, उपगया, अंशिका, पूर्वी, ईशान्वी, काव्यांश, मोक्ष, राधिका, आराध्या, शौर्य, अरनव, सानवी, प्रियंका, अयान पूरी, चैतन्य ठाकुर, आस्था, हर्षिता पूरी, इशिता, अंकिता, सिमरन, चारुल, दिव्यांश, दक्षिता, कार्तिक, मनदीप, देवासी, यामिनी, स्वामी, वरुण, रश्मिता, प्रदीप, रिया, ऋषिका, ललित, किरण, हर्षित, इप्शिता, हार्दिक, ईशा, अक्षय कुमार, पारस ठाकुर, आयुष के साथ दिव्यांश ठाकुर अंदर-19 इंटरनेशनल जूनियर क्रिकेट मैच जो कि साउथ अफ्रीका में हुआ उसमें स्कूल के छात्र दिव्यांश ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया उसके लिए सम्मानित किया जिसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है उन्होंने मंच के निर्माण के लिए ₹1 लाख सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करने वाले बच्चों के लिए विधायक निधि से ₹11 हजार तथा स्थानीय पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए ₹3 लाख देने की घोषणा की इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित मैनेजिंग कमेटी के चीफ एडवाइजर हेमसिंह राणा पीटीए प्रधान पुर्नचंद शर्मा महामंत्री भाजपा कुलदीप ठाकुर भगवान चंद शर्मा मनोज रावत सोहनलाल सैनी अंजू देवी भाजपा ओबीसी मोर्चा से संजू सैनी किसान मोर्चा के प्रेम सिंह महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नर्मदा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *