क्षेत्र का विकास करना ही रहा है उनका लक्ष्य : प्रकाश चौधरी
बगला स्कूल में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने नवाजे होनहार
समाजसेवी राजू अकेला ने दिए 11 हजार
नेरचौक, 4 फरवरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने शिरकत कर बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर पुरस्कृत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया उपरांत उसके प्रधानाचार्य मधु शर्मा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर उपस्थित जन को स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रेरणादायक नाटक एवं संस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश कर सभी को आनंदित किया मुख्यातिथि प्रकाश चौधरी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करते हुए स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हीं हमेशा उनका लक्ष्य रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू सरकार का बेहतर संचालन कर रहे हैं समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाली योजनाओं को अमली जामा पहनाने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए भी कड़े कदम उठा रहे हैं वार्षिक समारोह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक यादगार पल होता है उन्होंने अकादमिक और खेलकूद प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ध्रुव, दिव्यांशी, समृद्धि, तनिशा, मन्नत, जागृति ,अदिति, शौर्य, सुहानी, मानसी, स्नेहा, अदिति, सिमरन, सानया, नैना, अनन्या, लोकेश कुमार, हर्ष, रितिका कुमारी, रुचिता, प्रिया, अदिति, गौरव , एकता, ईशा ,भावना आदि शामिल रहे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को समाजसेवी राजू अकेला ने 11 हजार रुपए भेंट किये इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री रिंपल चौधरी, अजय ठाकुर, जगदीश ठाकुर, दिनेश नायक व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
