इंद्र गांधी जब से विधायक बने बल्ह के विकास को लगा ग्रहण : प्रकाश चौधरी
नेरचौक, 5 फरवरी : बल्ह विधानसभा में इंद्र सिंह गांधी जब से भाजपा के विधायक बने हैं बल्ह के विकास को ग्रहण लग चुका है। पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह में विकास के पहिए को थमे हुए 6 वर्ष हो गए हैं सभी कार्य रुके पड़े हैं। विकास के एक भी कार्य को गति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक बिल्कुल नाकामयाब साबित हुए हैं। पिछले 5 वर्ष भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी वह बल्ह में किसी योजना को लाने में कामयाब नहीं हो पाए जिससे कि बल्ह की जनता लाभान्वित हो पाती। जबकि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला से ही थे जयराम ठाकुर ने भी बल्ह से भेदभावपूर्ण नीति अपनाई और जिन संस्थाओं के बल्ह विधानसभा में खुलने की उम्मीद जगी थी उनको अन्य क्षेत्रों को ले जाकर बल्ह की जनता से विश्वास घात किया।
प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जिसमें वह कबीना मंत्री रहे तब उन्होंने बल्ह को एक नई पहचान देने के लिए विधानसभा में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, रोजगार कार्यालय, कल्याण विभाग का कार्यालय, ट्रेजरी ऑफिस, वेटनरी पॉलिक्निक, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी दर्जनों स्कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ-साथ नए स्कूल खोलने और नई पंचायते बनाई, हर गांव को सड़क से जोड़ा गया । लेकिन उपरांत उसके जब से बल्ह विधानसभा में इंद्र सिंह गांधी भाजपा के विधायक बने हैं तब से कोई भी ऐसी योजना बल्ह को नहीं मिली है , जिससे कि बल्ह के विकास को कोई गति मिल सके।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। जिसमें कि उन्होंने चुनावों के दौरान दी गई 10 गारंटियो में से पांच गारंटियां पूर्ण कर ली है और कर्जे में डूबे प्रदेश को उभारने के लिए भी सफल प्रयास जारी है । प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह विधानसभा चुनावों में जो गलती भाजपा विधायक को जिताकर की है उसका नुकसान पूरे बल्ह को हो रहा है। अगर चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हुई होती तो सरकार में उनका स्थान मुख्यमंत्री के बराबर और एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में होना था और वह दिल खोलकर विकास कार्यों को बजट लाते। लेकिन अब उनके हाथ खाली है वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं। बावजूद उसके भी बल्ह की जनता से उनका लगाव है जिसके चलते वह मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं सांसद से तालमेल बनाकर विधानसभा में बजट लाने का भरपूर प्रयास करेंगे ।
