जनक राज शर्मा, भराड़ी

वन परिक्षेत्र भराड़ी व वन परिक्षेत्र घुमारवीं के वन मित्रों के आवेदन कर्ताओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण 8 फरवरी 2024 व 9 फरवरी 2024 को तय हुआ । भराड़ी वन परिक्षेत्र पुरुष उम्मीदवारों का 8 फरवरी 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षण वन परिक्षेत्र कार्यालय भराड़ी में होगा व महिला उम्मीदवारों का भी इसी जगह पर 9 फरवरी 2024 को होगा । इसके साथ घुमारवीं रेंज के पुरुष उम्मीदवारों का 8 फरवरी को शारीरिक दक्षता परीक्षण चैहड़ छिंज ग्राउंड घुमारवीं में होगा व महिला उम्मीदवारों का 9 फरवरी 2024 को इसी स्थान पर होगा । यह जानकारी वन परिक्षेत्राधिकारी भराड़ी मदनलाल ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *