ग्रामीण आरोग्य केंद्र नलसर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
100 मरीजों की गई जांच
नेरचौक ,1 फरवरी : पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र नलसर में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 100 मरीजों की जांच की गई मरीजों की जांच नाडी परीक्षण द्वारा की गई चिकित्सकों की टीम में डॉ, कार्तिक बैहल और डॉ, ईशान वशिष्ठ सहित कोऑर्डिनेटर मनोहर लाल तथा संचालक दर्पण शर्मा शामिल रहे सभी मरीजों का नाडी परीक्षण के माध्यम से चेकअप किया गया बीपी और शुगर के टेस्ट भी निशुल्क किये गये चिकित्सा शिविर मे मरीजो को पतंजलि उत्पादों की फ्री सेंपलिंग भी करवाई गई ।
