29 जनवरी 2024
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के पुलघराट के पास टेंपू और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में ट्रैवलर गाड़ी भी सड़क पर पलट गई है। घटना बीती रात 12:30 बजे की है। घटना में ट्रैवलर में सवार सवारियों को भी चोंटे आई हैं, जिनका जोनल अस्पताल में उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी है। वहीं युवकों के शवों का पोस्टमार्टम भी जोनल अस्पताल मंडी में करवाया जा रहा है।जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ व ट्रैवलर गाड़ी कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। पुलघराट के पास इन दोनों वाहनों की टक्कर को गयी, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलघराट के पास हुए सड़क हादसे में टेंपो चालक के खिलाफ मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने बताया कि इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं, जिनका जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल है ।उन्होंने कहा कि यह हादसा तेज रफ्तारी के चलते पेश आया। जिसको लेकर टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।