बल्ह ब्लाक (टावां) गाँव के बाशिदों ब किसानों को आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है: हिमाचल किसान सभा
29 जनबरी, 2024
हिमाचल किसान सभा, बल्ह इकाई द्वारा, प्रधान प्रेमदास चौधरी की अध्यक्षता में एक प्रितिनिधिमंडल श्री मदन कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, मंडी, जिला मंडी (हि प्र) से मिला और अपनी मांगो बारे एक ज्ञापन सोंपा जिसमे टावां गाँव के बाशिदों जो की हरिजन बहुल हे को आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम है, जबकि सरकार तथा प्रशासन हरिजनों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई जाती हैं लेकिन धरातल पर अभी तक नहीं पहुंचा पाए यंहा तक की पिछले वर्ष जुलाई,तथा अगस्त 2023 में भारी बारिश के कारण यहां का मोक्षधाम बह गया,रास्ते चलने योग्य नहीं रहे,एंबुलेंस सड़क न होने के कारण बुजुर्गों ,बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना यहां के वाशिंदों को करना पड़ रहा है। गाँव के लोगो ने जिलाधीश महोदय से जोर देकर कहा की इसके लिए प्रशासन हस्तक्षेप करके अम्बुलेंस सड़क मार्ग ब सामुदायक भवन ब नाली की व्यवस्था को जल्द बनवाने की कृपा करें।
सचिव रामजीदास ने कहा कि डयोडा जंगल में पोपुलर व् अन्य पोधो की नर्सरी दुबारा शुरू की जाये जिससे किसान अपने गेर उपजाऊ भूमि पर पेड़ लगा सके ब कन्सा ग्राउंड के बजाये कूड़ा निष्पादन को दूसरी गेर रियाहशी जगह पर बनाया जाये इसके इलाबा आवारा व् नाकारा पशुयों से फसलो के नुकसान से बचाया जाये, राज्य सरकार से मांग की जाती हें की भारी बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए प्रस्ताबित बल्ह एअरपोर्ट को दूसरी जगह बनाया जाये ।
प्रितिनिधिमंडल में प्रेमदास चौधरी, अध्यक्ष ब सचिव. रामजी दास के इलावा कैप्टेन , जगदीश, मुरारी लाल , हंस राज, विक्की, कैप्टेन रामसिंह, मोहिंदर, पप्पू , राजकुमार, नन्द लाल वर्मा, जोगिन्दर वालिया, हेम राज आदि शामिल रहे