*डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल नेर चौक में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस*

26 जनवरी 2024


डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल नेर चौक में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । उसके पश्चात नेरचौक में स्थापित शहीद सुरेंद्र कुमार के स्मारक पर स्टैंडिंग एस.डी.एम. बल्ह अमर नेगी,एस.एच.ओ. बल्ह पुरुषोतम धीमान , एल. एम. सी.सदस्य लोकेश कपूर व विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत शर्मा ने व अन्य उपस्थित महानुभावों ने और परिवारजनों ने भी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही एस.डी.एम. अमर नेगी व विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनके परिवारजनों मां बिमला ठाकुर व पत्नी किरन ठाकुर को भी सम्मानित किया गया ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में आयोजित कार्यक्रम में डी०ए०वी० के किंडरगार्टन के नन्हे मुन्नों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया ।
डी०ए०वी० के प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में सभी को देश की प्रगति में अपना योगदान देने की अपील की और देश हित में सार्थक प्रयास करने का संदेश भी दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा हमें अपने देश के लिए मर मिटने वालों का सम्मान अवश्य करना ही चाहिए अपने भारत की सांस्कृतिक धरोहर को हमें बचा कर रखना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *