राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस
25 जनवरी2024

जनक राज शर्मा,भराड़ी


आज राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय पंचायत का चुनाव करवाया गया। विद्यालय में प्रधान, उपप्रधान तथा कक्षा सदस्य चुने गए। प्रधान के पद पर अनिरुद्ध चयनित हुआ और उप-प्रधान के पद पर वंश बैभोरिया को निर्विरोध चुना गया, छठी से कक्षा सदस्य अमन कटवाल, सातवी से कार्तिक तिवारी, आठवीं से गौरव ठाकुर निर्विरोध, नौवीं से श्रेष्ठा भारती निर्विरोध तथा दसवी कक्षा से ईशा कुमारी चयनित हुई। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय के मुख्याध्यापक मदन लाल शर्मा, समस्त अध्यापकगण,विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुमना देवी तथा अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व प्रेम लाल शर्मा, रत्न लाल गौतम, सोमलाल शर्मा, दीपक शर्मा जी ने नवनिर्वाचित विद्यालय पंचायत को शुभकामनाएं दी। इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी ने मतदाता शपथ ली। अन्त में विद्यालय के मुख्याध्यापक मदनलाल शर्मा द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस पर व्याख्यान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *