25 जनवरी 2024


वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में कलस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संसाधनों को सांझा कर और समग्र गतिविधियों के जरिये गुणात्मक शिक्षा में सुधार के लिए क्लस्टर स्कूल बनाए गए है। पिछली सरकारों में सभी बच्चों को शिक्षा देने के लिए बहुत सारे स्कूल खोले गए थे मगर आज कई स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम है। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कलेक्टर सिस्टम डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत बच्चों को दूसरे स्कूलों के बच्चों से कुछ नया सीखने को भी मिलता है और जिन स्कूलों में अध्यापकों की संख्या कम है वहां दूसरे स्कूलों अध्यापक पढ़ सकेंगे।

इस तरह के कलस्टर स्तरीय समारोह का आयोजन एक अनोखी पहल है जिससे बच्चों का स्टेज फीयर ख़त्म होता है और बड़ा मंच मिलता है तथा बच्चो को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है।उन्होंने बताया की जो क्लस्टर स्कूल में खेल मैदान, वाद्य यंत्रों, खेल संबंधी उपकरण, बहुउद्देशीय सभागार, एक्टिविटी रूम, पुस्तकालय, रीडिंग रूम, कम्प्यूटर लैब व अन्य प्रयोगशालाओं का उपयोग सभी विद्यार्थी कर सकेंगे। शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों का कलस्टर अहम भूमिका निभा सकते है। जिससे बच्चो का सर्वागीण विकास होगा ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी स्कूलों के छात्र तथा छात्राओं को सम्मानित किया। सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए पूरे शैक्षणिक वर्ष की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप ज्योति प्रज्वलित कर की गई जिसके बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना व वन्देमातरम की प्रस्तुतियां दी।

इसमें कार्यक्रम में 7 पाठशालाओं द्वारा एक ही मंच को साझा किया गया। इन सात स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सोहल,राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर, राजकीय उच्च पाठशाला अनदरोली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला छंज्यार,राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग ने इस कलस्टर स्तर पर आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लिया ।

इस अवसर पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कव्वाली, योग, एकल गान, समूह गान, गिद्दा, भंगड़ा, देश भक्ति गीत,स्किट, पहाड़ी नाटी की रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संसाधनों को सांझा कर और समग्र गतिविधियों के जरिये गुणात्मक शिक्षा में सुधार के लिए क्लस्टर स्कूल बनाए गए है। पिछली सरकारों में सभी बच्चों को शिक्षा देने के लिए बहुत सारे स्कूल खोले गए थे मगर आज कई स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम है। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कलेक्टर सिस्टम डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत बच्चों को दूसरे स्कूलों के बच्चों से कुछ नया सीखने को भी मिलता है और जिन स्कूलों में अध्यापकों की संख्या कम है वहां दूसरे स्कूलों अध्यापक पढ़ सकेंगे।

इस तरह के कलस्टर स्तरीय समारोह का आयोजन एक अनोखी पहल है जिससे बच्चों का स्टेज फीयर ख़त्म होता है और बड़ा मंच मिलता है तथा बच्चो को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है।उन्होंने बताया की जो क्लस्टर स्कूल में खेल मैदान, वाद्य यंत्रों, खेल संबंधी उपकरण, बहुउद्देशीय सभागार, एक्टिविटी रूम, पुस्तकालय, रीडिंग रूम, कम्प्यूटर लैब व अन्य प्रयोगशालाओं का उपयोग सभी विद्यार्थी कर सकेंगे। शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों का कलस्टर अहम भूमिका निभा सकते है। जिससे बच्चो का सर्वागीण विकास होगा ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी स्कूलों के छात्र तथा छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिंद्र सिंह राव , उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बी डी शर्मा, पूर्व बीडीसी मेंबर श्यामलाल दीनानाथ तथा अन्य सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अध्यापक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *