बच्चे पढाई के साथ साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वढ चढ कर भाग ले- देवराज शर्मा
ईष्ट प्वांईट पव्लिक सीनियर सकेण्डरी स्कूल सुलगवान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी।
नन्हे.नन्हें बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत में बांधा समां।
जाहू 25 जनवरी
ईष्ट प्वांईट पव्लिक सीनियर सकेण्डरी स्कूल सुलगवान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रधानाचार्य रमन वर्मा के द्वारा मुख्यतिथि देवराज शर्मा को टॉपी व शॉल पहनकर सम्मानित किया। इसके वाद प्रधानाचार्य रमन वर्मा के द्वारा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढी व स्कूल के उपलव्धियों के वारे में मुख्यतिथि , वच्चों व अभिभावकों को अवगत करवाया। स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न देशभक्ति व गिदा डोगरी डांस, व अन्य गानों पर स्कूल में आये अभिभावकों का खूव मनोरलन किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि के द्वारा बच्चों से आहवान किया कि यह समय वहतु ही प्रतियोगति का है इसमें विना पढाई किए सफलता को हासिल नही किया जा सकता है। बच्चों को पढाई वढे ही ध्यान से करनी चाहिए। अपने अध्यापकों व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें ईष्ट प्वांईट पव्लिक सीनियर सकेण्डरी स्कूल सुलगवान उपलव्ध्यिं की सरहाना की। स्कूल के प्रवन्धक संजय वर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल का मुख्य लक्ष्य बच्चों का विकास करना है । उन्होनें बताया कि कोई गरीव व्यक्ति जोकि फीस नही दे सकात हो हमारे स्कून में दाखिला ले सकता है। हमनें कभी भी बच्चे की पढाई के साथ कोई समझौता नही किया है। मुख्यअतिथि के द्वारा स्कूल के मेधावा व सांकृतिक कार्यक्रमबच्चों पायल, ईशा ठाकुर, आयुषि शर्मा, खूशवू अंकिता कुमारी, संजना कुमार,आर्यन गर्ग, कर्निक वर्मा, संजना कुमारी, पूजा कुमारी,अलीषा, पीयूष कुमार, अराध्या शर्मा व अन्य कंई वच्चों को ईनाम देकर सम्मानिक किया गया। इस अवसर पर जाहू पंचायत की प्रधान अनुराधा शर्मा, अनीता वर्मा, सुनील कुमार, , अध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे।