जनक राज शर्मा ,भराड़ी
21 जनवरी 2024
दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी के पदाधिकारियों ने समिति के 84 वर्षीय वरिष्ठ सदस्य पंछी राम सेवानिवृत्ति अध्यापक गांव मरहाणा को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया । समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अगुवाई में उन्हें सम्मानित किया गया । प्रधान वर्मा ने कहा कि काफी समय से पंछी राम बीमार चले हुए हैं जो कि बिस्तर पर हैं । समिति द्वारा वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया जाता है । लेकिन वे बीमारी के कारण सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सके थे । इस लिए समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उनके घर जाकर हाल-चाल भी पूछा जाए और उन्हें वहां पर ही सम्मानित किया जाए । इसी बात को लेकर समिति के पदाधिकारी उनके घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा , कोषाध्यक्ष जे एन शर्मा , डंडू राम शर्मा , बलवीर सिंह ठाकुर सहित उनके परिवारजन मौजूद रहे।