20 जनवरी 2024
घुमारवीं में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बयान जारी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी ,2024 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत- बहुत बधाई हो ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के सभी गुणों को आध्यात्मिक आदर्शों के साथ जोड़ा जाता है।आज भी विश्व के बहुत देशों में भगवान श्री राम जी की पूजा की जाती है।
प्रभु श्री राम जी अयोध्या के राजा होते उनके शासनकाल में सब अच्छा था ,सब लोग सुखी थे तथा प्रत्येक सुविधा सबको मिलती थी व ऐसे शासनकाल के कारण ही उसे रामराज्य कहा गया है।
श्री अरविंद केजरीवाल जी ने रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर गरीब या अमीर और जाति- धर्म में बिना भेदभाव के कल्याणकारी विकास से देश में कोई भी भूखा नहीं सोना , प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा ,
सबको अच्छा इलाज तथा बिजली- पानी और
रोजगार व हर आदमी को पक्का मकान मिलना चाइए,देश में
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाइएऔर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवानी चाइए जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों पर काम कर रहे हैं।