20 जनवरी 2024

कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिखा कि चण्डीगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों में 22 तारीख़ का अवकाश घोषित किया है राम लाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिएइसके लिए धन्यवाद किया और अनुरोध किया कि सरकारी छुट्टी तो हो गई परन्तु ग़रीब दिहाड़ी मज़दूर है जो दुकानो में फ़ैक्टरियों में और construction site पर काम करने वाले गैर सरकारी संस्थानों में भी काम करने वालो की भी छुट्टी करवा दो ताकि उनको भी इस ख़ुशी को मनाने का मौका मिल सके। असली राम राज वही होगा जहां हर छोटा बड़ा सरकारी गैर सरकारी सभी मिलकर ख़ुशी मनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *