18 जनवरी 2024

भाजपा कॉंग्रेस और उसके इंडिया अलायन्स से डर गई और चुनाव ही रुकवा दिया चुनाव भारत में कभी नहीं रुके जो सविधान को मानते है वो सविधान के अनुसार काम करते है जो नहीं मानते वो विरुद्ध काम करते है यह बात कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर चण्डीगढ़ ने कही। उन्होंने ने बताया कि आज यह देखने को मिला है आज चण्डीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव आज होना था इण्डिया अलायन्स के पास20 पार्षद है और बीजेपी के पास15 अपनी हार निश्चित मन कर यह सारा नाटक रचा गया हम भी चुनावी लड़े जीते त्रिकोणीय मुक़ाबला भी हुआ परन्तु ऐसा कभी नहीं हुआ जो आज हुआ कल को ये न हों 224 में अगर BJP को लगा कि वो आ जाएगी तो क्या 2024 के चुनाव भी नहीं होंगे हम नगर निगम का हिसा हम रेह चुके है निगम को बहुत कठिनाइयों में भी चलाया लोगो के कम किये ऐसे हालात देखकर दुख होता है इसलिए सविधान को मत ख़त्म करो लोकतन्र को बचाओ
कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर चण्डीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *