18 जनवरी 2023
जाहू,बीना चौहान
ग्राम पंचायत पंतेहडा में संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा चिट्टा के खिलाफ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संस्कार सोसायटी घुमारवीं के संस्थापक महेंद्र धर्मानी विशेष रूप से मौजूद रहे। महेंद्र धर्माणी ने कहा कि बच्चों को चिट्टा से बचाने के लिए हमें गांव और आसपास में इसके सप्लायर को आने पर रोक लगानी होगी और उन्हें पुलिस के माध्यम से जेल में भेजना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पंजाब के बाद हिमाचल दूसरे स्थान पर चिट्टा इस्तेमाल करने वाला राज्य बन गया है । धर्माणी ने कहा कि यदि आज अपनी युवा पीढ़ी को इस चिट्टा नमक नशे से नहीं बचाया तो आने वाला कल बहुत खराब होगा। बैठक में इस से पूर्व ग्राम पंचायत पंतेहडा के प्रधान निरज शर्मा, उप प्रधान राकेश शर्मा और पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज ने भी चिट्टे के खिलाफ अपने विचार रखें। उन्होंने संस्था के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ने का भी प्रण लिया। इस बैठक में प्रधान नीरज शर्मा, उप प्रधान राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज,बीडीसी सदस्य पूनम शर्मा, कहलूर उत्सव कमेटी के अध्यक्ष केडी शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।