हनोह जंगल में तेंदुए से सहमे लोग, शाम ढलते ही जड़ोह, हनोह में दहाड़ रहा तेंदुआ।

17 जनवरी 2024


उपमण्डल भोरंज की विभिन्न पंचायतों में आजकल तेंदुए ने नाक में दम कर रखा है हनोह जंगल के नजदीकी गांवों में तेंदुए के मिलने से गांवों में दहशत का महौल बन गया है ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव जड़ोह, हनोह, फकडुही, नवलाख इत्यादि के नजदीक तेंदुआ दहाड़ने लगता है दिन के समय भी तेंदुआ इन गांवों में दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में तेंदुए का खौफ है लोगों का मानना है कि क्षेत्र कहीं यह वही मादा तेंदुआ है इससे पहले भी भोरंज में तेंदुए के लोगो को गत वर्ष घायल भी कर चुके हैं पहले भी लोगों ने तेंदुए को उनके दो बच्चों सहित इलाके में देखा था। मादा तेंदुआ घायल है और अपने शावकों की रक्षा में और भी खतरनाक हो जाता है ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों खलिहानों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रधान बोहरा राम, संदेश कुमार, राजिंद्र सिंह, हुकमचन्द, धर्म चन्द, रमेश कुमार, तिलक राज, राकेश कुमार, राज कुमार, मिलखी राम, मोहिंद्र सिंह, काली दास, रणजीत सिंह, मनोहर लाल, बिहारी लाल चौधरी, पवन कुमार चौधरी, योगिंद्र शर्मा, ओंकार शर्मा, राजेश शर्मा, बलदेव शर्मा इत्यादि ने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं।

उधर इस बारे वन रक्षक दीपक कुमार का कहना है कि यदि आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगबा दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को भी हिदायत दी है के वे सबधानी बरतें व रात के समय जंगल से होकर सफर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *