भोरन्ज उपमण्डल की लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायतों में आठ धण्टे से अधिक विजली रही गुल
सुवह 6 बजे से लाईट गुल,7 घण्टे के वाद भी विधुत आपूर्ति वहाल नही हुई।
जाहू 17 जनवरी 2024
भोरन्ज उपमण्डल की एक दर्जन से अधिक पचांयत की वुधवार सुवह 6 बजे से बिजली गुल होने से लोगों व दुकानदारों को काफी परेशानी से गुजरना पडा। विजली के बन्द होने से सरकारी कार्यलयों में भी कार्य प्रभावित होता हुआ दिखा। वुधवार सुवह 6 बजे के आसपास विजली गुल हो गई जिससे स्कूल जाने वाले अध्यापकों , बच्चों व कार्यलयों में जाने वाले कर्मचारीयों को बिना नहाये ही जाना पडा क्योंकि बिना बिजली से घरों में लगाये गिजर नही चल पाये। जवकि बव्चे व अभिभावक लोकमित्र केन्द्रों व साईवर कैफे में अपने प्रमाण प़त्र वनाने और अन्य कार्य करवाने के लिए पहुंचे परन्तु दो तीन घण्टे तक बिजली आने का इन्तजार के वाद विना काम करवाये घरों को लोटना पडा । लोगों व दुकानदारों देशराज, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार,,रजनीश कुमार, रमेश चन्द, सुरेश कुमार, अमर सिंह, रत्न चन्द, उमेश कुमार, अशोक कुमार, कमल कुमार ने बताया कि विजली विभाग की लापरवाही की बजह से लोगों को लगभग आठ घण्टे तक बिजली आपूर्ति वाधित रही। इनका कहना है कि एक जम्पर के खराब होने पर उसे ठीक करने में लगभग 8 घण्टे विजली को सुचारू करने में लगा दिएं। बिजली सुवह 6 बजे गुल हो गई उसके वाद विभाग के कर्मचारी व अधिकारी समय पर फालट वाली जगह पर क्यों नही पहुंच पाये जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पडा। लोग अपने काम करवाने कार्यलयों में तो पहुंच परन्तु वहां से एक ही जवाव मिल रहा था कि बिजली आने पर ही कार्य हो सकता है। लोगों के द्वारा विजली आने के वारे में मटनसिद्व विघुत बिभाग में विजली आने के वारे में जानकारी ली तो उन्हें आधे घण्टे के वाद विधुमत आपूर्ति वहाने होने की बात कही गई जवकि विधुत आपूर्ति आठ घण्टे कवाद वहाल नही हो पाई।
मटन सिद्व विधुत कार्यलय के अधिशाषी अभियंता अमित धीमान ने बताया कि जम्पर के खराब होने की बजह से विघुत सप्लाई में वाधा आने की बजह से बिजली बन्द हुई थी।