भुक्कड़ टीम ने जीती शहीद विजय मेमोरियल दो दिवसीय बालिबाल प्रतियोगीता
जाहू 17 जनवरी 2024
उपमण्डल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत भुक्कड़ में शहीद विजय मेमोरियल दो दिवसीय बालिबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगीता का उद्घाटन शहीद विजय की माता कांता देवी ने किया था। व प्रतियोगिता का समापन समारोह पर राजेश ठाकुर सेवानिवृत्त एचआरटीसी ड्राइवर थे। इस टूर्नामेंट में 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच भूक्कड़ टीम व कांगू की टीम के बीच खेला गया जिसमें भुक्कड़ की टीम ने 3-2 से कांगू की टीम को हराया। वंही दूसरा सेमीफाइनल मैच टाइगर सिक्स टीम व नवाही कि टीम के बीच खेला गया। जिसमें टाइगर टीम ने 3-2 से नवही की टीम को हराया। वंही प्रतियोगिता का फाइनल मैच भुक्कड़ व टाइगर सिक्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें भुक्कड़ की टीम ने 3-2 से टाइगर सिक्स टीम को हराया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्यतिथि ने विजेता ट्रॉफी व ₹9100 व उपविजेता टीम ₹7100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजेश ठाकुर, संतोष कुमार ,रजनीश राही, अशोक कुमार, सूबेदार बेसरी लाल, सुनील ठाकुर, कांता देवी,सुशील शर्मा , चमन लाल, बबलू इत्यादि उपस्थित रहे।
