जाहू बस अडडे पर दो गुटों में चले लात घूसे
जाहू 17 जनवरी 2024
जाहू बस अडडे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जव अचानक ही दो गुटों में लात घूसे बरसने शुरू हो गए। जाहू बस अडडे पर लगभग 11 बजे के आसपास एक बस से सवारीयां बस अडडे पर उतरी तो उनमें से तीन लडके जैसे ही बस अडडे पर उतरे तो उनमें लात घूसे चलना शुरू हो गए। जव तक लोग इक्टठे होते तव तक दोनों गुटों में आपस में काफी मारपीट हुई। लोगों के द्वारा दोने गुटों को लडाई झगडा करने से राकेने के वावजूद भी लगभग 5 मिण्ट तक लात घूसे चलते रहे। जव एकत्रित भीड ने उन्हें पूछा तो लडकी से छेडछाड का मामला समाने आया। इसके वाद दोनों गुट के लोग बसे अडडे से भाग गए। पुलिस में कोई मामला दर्ज नही हुआ है।
