17 जनवरी 2023

सरकाघाट से वर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर आर के वर्मा को यूं तो अपनी कला के दम पर हजारों के हिसाब से शॉर्ट मूवीज और एल्बम्स तथा कई तरह के इवेंट्स शो और शूटिंग कर चुके हैं।

इन्हें हाल ही दिल्ली में 09,जनवरी-2024 को फिर से एक बार समाज में बेहतरीन सामाजिक कार्य करने और महिलाओं और बच्चियों के उत्थान और विकास के लिए बेहतर कार्य करने पर दिल्ली की एक राष्ट्रीय संस्था “यूनिवरसल ग्लोबल एक्सिलैंस” (यू0जी0ई0) अवॉर्ड शो-2024 को दिल्ली में बतौर वी0 आई0 पी0 गैस्ट के रूप में बॉलीवुड हिरोईन रिमी सेन के द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । जिसे की बेटियाँ फॉउंडेशन ने स्पॉन्सर किया था ।
आर के वर्मा को 19, अक्टूबर-2022 को भी राष्ट्रीय संस्था “यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलैंस अवॉर्ड्” के मैनेजिंग डायरेक्टर दीक्षा नेगी एवं के एस नेगी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता कर्ण मैहरा और अभिनेत्री अमीषा पटेल के द्वारा बैस्ट डायरेक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन ने स्पॉन्सर किया था ।
बहुत बार इन्हें समाज सेवा के लिए भी राज्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। डायरेक्टर आर के वर्मा समाज सेवा करने में भी सबसे आगे रहते हैं ।
इन्होंने आजतक अपने जीवन में दूसरों की जिंदगियाँ बचाने के लिए 29 बार रक्तदान कर दिया है । अभी आगे भी रक्तदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं। जिन्हें रक्तविर के नाम से भी जाना जाता है । डायरेक्टर आर के वर्मा स्वयं ही “जय ज्वाला कला मंच” के संस्थापक भी हैं, जिसके द्वारा छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाईज करके कलाकारों को मंच प्रदान करते रहते हैं । इन्होंने 4 गीत लिखकर स्वयं ही गायन करके अपने यू- ट्यूब चैनल पर लांच किया हैं । जिनमें से एक पहाड़ी फोक गीत “जीणा गावाँ रा” को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
हिमाचल की राजधानी शिमला में “हिमाचल एकता मंच” के द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेटियाँ स्माईल अवार्ड शो में 18,मार्च-2023 को राज्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
डायरेक्टर आर के वर्मा समाजसेवी के रूप में राष्ट्रीय संस्था “बेटियाँ फॉउंडेशन में प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और उनके विकास के लिए अपनी सेवाएं कई वर्षों से दे रहे हैं ।
डायरेक्टर आर के वर्मा अपनी वर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चों को शॉर्ट फिल्में बनाकर और प्रैंक शूट के जरिये भी एक मंच अलग से प्रदान कर रहे हैं ।

बता दें कि बेटियाँ फॉउंडेशन की प्रदेश बैठक के दौरान काँगड़ा में डायरेक्टर आर के वर्मा को नेशनल न्यूज चैनल “लाईट ऑफ नेशन” ऑनलाईन लाईव टी0वी0 के ऑनर एम0डी0 प्रांजल जैन ने माला, टोपी और शॉल से सम्मानित करके लाईट ऑफ नेशन न्यूज चैनल का बतौर स्टेट क्राईम इंचार्ज हैड हिमाचल प्रदेश में कार्यरत हैं।
डायरेक्टर आर के वर्मा ने “यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलैंस” संस्था और बेटियाँ फॉउंडेशन का इस मान-सम्मान के लिए आभार पव्यक्त किया है और यू0जी0ई0 की समस्त टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनायें भी दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *