दिनांक 15 जनवरी 2024/ 16 जनवरी 2024
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शतरंज खेल टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सेकंड रनर अप ट्रॉफी को अर्जित किया। हिमाचल प्रदेश की महिला शतरंज खिलाड़ियों को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया।
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की दो छात्राओं का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेल स्पर्धाओं के लिए हुआ है। महाविद्यालय की शतरंज खिलाड़ी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमाक्षी व बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा गुंजन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगी।
ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी महिला वर्ग शतरंज खेल चैंपियनशिप मारवाड़ी यूनिवर्सिटी गुजरात में 21 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगी।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुनील सेन ने जानकारी दी है।
मीडिया समन्वयक डॉ चमन ने कहा- नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम को सेकंड रनर अप ट्रॉफी से नवाजा गया। चैंपियनशिप में महाविद्यालय की शतरंज खिलाड़ी गुंजन व हिमाक्षी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की छात्रा गुंजन ( कप्तान) व हिमाक्षी, महाराजा लक्ष्मण सेन कॉलेज सुंदर नगर की चंद्रिका, हमीरपुर कॉलेज की आइना, डीएवी कॉलेज कांगड़ा की आस्था, अंब कॉलेज की दिव्या हिमाचल की शतरंज टीम में शामिल रही। चैंपियनशिप में अंब कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय कुमार बतौर टीम मैनेजर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा, डॉ सुनील सेन, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, डॉ सुरेंद्र व स्टाफ काउंसिल के सचिव डॉ राजकुमार जमवाल ने शतरंज खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महाविद्यालय की शतरंज खिलाड़ियों व हिमाचल शतरंज टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी है।
डॉ चमन
मीडिया समन्वयक
प्रोफेसर सुरीना शर्मा
प्राचार्या
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी