12 जनवरी 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में 06 जनवरी से चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह प्रधानाचार्य सुभाष कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें बतौर मुख्यातिथि निर्देशक सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश डॉo जगदीश चंद्र शर्मा व विशेष अतिथि डॉo रवि शर्मा सेवानिवृत्ति उपनिदेशक कृषि ने शिरकत की। स्वयंसेवियों व विद्यालय परिवार ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि को सम्मानित भी किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गान , एनएसएस सॉन्ग , सांस्कृतिक कार्यक्रम , नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जोकि बहुत ही सराहनीय रहे । एनएसएस प्रभारी बलदेव कुमार लखनपाल व महिला प्रभारी मीता शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि किस तरह से स्वयंसेवियों ने गतिविधियों व अन्य कार्यों में भाग लिया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने शिविर के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी तथा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया ।
मुख्य अतिथि डॉo जगदीश चंद्र शर्मा ने स्वयंसेवियों को एन एस एस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि बच्चों को देश सेवा के साथ-साथ अपने आसपास की सेवा से भी जुड़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा करने का मौका सभी को नहीं मिलता है । आप बच्चे देश का भविष्य है । साथ में नशे से दूर रहने के लिए विशेष रूप से कहा ताकि आने वाली पीढियां को बचाया जा सके । अपने आस पड़ोस और साथियों को इस धीमे जहर से बचाने में आप मददगार बने।
एनएसएस प्रभारी बलदेव लखनपाल ने मुख्य अतिथि विद्यालय परिवार तथा शिविर में आए हुए सभी अतिथियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की की इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहेगा । इस मौके पर डॉ रवि शर्मा , स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नंदलाल जसवाल , प्रवक्ता देशराज शर्मा , राजेंद्र शर्मा , हंसराज शांडिल , अधीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा , देवांकुर , नमना , चंद्र शेखर , कौलदास सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *