11 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
उप तहसील भराड़ी के तहत नव चेतना पब्लिक स्कूल लैहड़ी सरेल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता नव चेतना शिक्षा समिति प्रबंधक मोनिका ठाकुर ने की । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि गांव डूमैहर से सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर अच्छर सिंह वर्मा रहे । विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में तथा विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया । इस मौके पर प्राची और उसकी सहेलियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
पहली और दूसरी कक्षा के आद्विक, रिधान ,अक्षत ,काव्य और उसके दोस्तों ने दादा-दादी नाना नानी स्वागत गान पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।आरुही और उसकी सहेलियों ने धोबिन पाणिए जो चली हो के गाने पर मनमोहक नृत्य कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कक्षा 9 नौवीं से रुचिका और उसकी सहेलियों ने भजन- भजन करो भरी जवानी में मनमोहक नृत्य कर लोगों को संदेश के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी किया। लड़कों ने नशा मुक्ति ,वृद्ध आश्रम और संस्कार, मोबाइल के दुष्परिणाम पर नाटक द्वारा प्रस्तुतियां दी और समाज में चल रहे इन बुराइयों को दूर करने की शिक्षा दी।
मुख्यातिथि अच्छर सिंह वर्मा ने पहली कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे अपराजिता ,प्रीतिका ,दूसरे स्थान पर प्रणव और वेदांश ,दूसरी कक्षा में पहले स्थान पर आराध्या ,दूसरे स्थान पर अजवाइन आरुषि रहे।तीसरी कक्षा में पहले स्थान पर स्वाती, दूसरे स्थान पर यूनिका रहे।चौथी कक्षा में पहले स्थान पर अन्नया ,समक्ष और दूसरे स्थान पर प्रांजलि रहे। पांचवी कक्षा में पहले स्थान पर अदिति ,दूसरे स्थान पर अर्पिता रहे। छठी कक्षा में पहले स्थान पर अक्षरा,दूसरे स्थान पर अक्षत रहे। सातवीं कक्षा से पहले स्थान पर शौर्य दूसरे स्थान पर सृष्टि रहे। आठवीं कक्षा से पहले स्थान पर अंशिका दूसरे स्थान पर कृतिका रहे।नवी कक्षा में पहले स्थान पर प्राची दूसरे स्थान पर हिमानी और गौरीरहे। दसवीं कक्षा में पहले स्थान पर नीरज और दूसरे स्थान पर ऋतुराज रहे बच्चों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन में खूब मेहनत करने और समाज में चल रही बुराइयों से बचने की सलाह दी । अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने बच्चों के लिए उन पर विशेष ध्यान दें और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के जीवन में सफलता में अभिभावकों और अध्यापकों का विशेष महत्व होता है । उन्होंने विद्यालय परिवार को 11000 रुपए की इनाम राशि प्रदान की । इस मौके पर विशेष रूप से विद्यालय संस्थापक खूब सिंह ठाकुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया और विद्यालय परिवार को दिन दुगनी रात चौगुनी उनती करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर पीटीए प्रधान सोहनलाल शर्मा , सुरम सिंह ठाकुर , कैo टेकचंद ठाकुर ,जयचंद , अमर सिंह, दिनेश शर्मा ,पवन ठाकुर, सतीश कुमार, बबीता ,रीना ,नीतू कुमारी ,अंजना कुमारी, लता कुमारी ,अनीता , शशि भूषण, दलेल सिंह, राजेंद्र ठाकुर , सालिंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।