जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
काले बिल्ले लगाकर इमरजेंसी सेवाएं देंगे
नेरचौक, 9 जनवरी
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य सेवाएं बंद रखी जबकि इमरजेंसी सेवाओं के लिए जिसकी ड्यूटी है उन्होंने मरीजों की सुविधा ले लिए अपनी सेवाएं जारी रखी। डा रवि ने बताया कि पिछले चार माह से स्टाइपेंड न मिलने के कारण सभी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जब तक स्टाइपेंड नही मिलता तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि हम आपातकालीन सेवाएं सुचारू रखेंगे। हमारी हड़ताल से किसी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। जिनकी ड्यूटी इमरजेंसी नहीं नहीं है वह प्रशासनिक भवन के बाहर हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
जूनियर रेजिडेंट डा आदित्य शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की और से हमारी बात आगे रखने का आश्वन दिया गया है। लेकिन ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है। तीन महीनो से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब जब तक स्टाइपेंड महीन मिलता तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में समय पर स्टाइपेंड दिया जा रहा है तो मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ आखिर क्यों भेदभाव किया जा रहा है। जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों ने मांग की है कि हमारी स्टाइपेंड जल्द जारी किया जाए।