8 जनवरी 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

उप तहसील भराड़ी के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुख्य अध्यापिका प्रेमलता ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारेलाल शर्मा रहे । विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य विपिन बंसल उपस्थित रहे । विद्यालय के शिक्षक खूब सिंह ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में तथा विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया । इस मौके पर नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविताएं, गिद्दा , पहाड़ी गाने , लघु नाटिका, सोलो डांस, लूंगी डांस, व अन्य गानों पर नृत्य किया गया । जो की बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम रहा। परिवेदा, काव्य मुस्कान और शानवी ने लंदन ठुमकदा एवं राधा तेरे ठुमके गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वैष्णवी ,हर्षिता और गायत्री ने देशभक्ति गाना तेरी मिट्टी पे मर जावा गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। गोपाल, सूर्यांश ,अमित ,अभिमन्यु ,अमित शर्मा , शिवम ने अन्ना के जैसे चश्मा लगाकर गाने पर प्रस्तुति दी बच्चों ने नशे के ऊपर और वृद्ध आश्रम के ऊपर विभिन्न नाटक के द्वारा संदेश दिया । इस मौके पर सेवा निवृत प्रधानाचार्य विपिन बंसल ने कहा कि बच्चों में उद्देश्य को लेकर मन में एक जुनून होना चाहिए । ताकि बच्चे अपने उद्देश्य तक पहुंच सके । उसके लिए अभिभावक व शिक्षक दोनों का गहरा नाता है । उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जो भी विद्यार्थी भाग लेंगे उन्हें वे हर वर्ष 500 रुपए प्रति विद्यार्थी दिया करेंगे और उन्होंने इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए 1100रुपये और जिला स्तर पर भाग लेने पर 500 रुपए इनाम स्वरूप दिए ।
मुख्य अतिथि प्यारेलाल शर्मा ने अभिभावकों , अध्यापकों व बच्चों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । बच्चों को नशे से दूर रहने की बात कही और अभिभावकों को कहा कि बच्चों से कोई भी नशे की वस्तु ना मंगवाई जाए । ताकि बच्चों को नशे की लत से दूर रखा जा सके । उन्होंने स्वेच्छा से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 1000 रुपए और विद्यालय के लिए 4100 रुपए का सहयोग दिया तथा विद्यालय में चल रहे कार्यों के लिए भी सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया ।
इस मौके पर केंद्र मुख्य शिक्षक जसवंत सिंह धीमान ने आए हुए सभी अतिथियों का वह अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए आग्रह किया ।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी व उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर माध्यमिक पाठशाला के मुख्य अध्यापक सुरेंद्र कुमार , सरला देवी , बलदेव राज , जयपाल शर्मा , मंदिर कमेटी प्रधान धर्मपाल शर्मा , प्रवीण कुमार , अमरचंद , प्रेमलाल शर्मा , सागर लाल , मनोज शर्मा , ख्याली राम , विक्रम शर्मा , जगत राम चौधरी , हरजीत लाल , अनीता कुमारी , पूजा देवी , वंदना देवी , शिवानी‌, मोहित शर्मा , अमरी देवी , पिंकी देवी , कल्पना शर्मा , रीना शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *