पंतेहड़ा पंचायत के गांव दरदेहड़ा में पानी की भारी किल्लत
बूंद बूंद को तरस रहे हैं लोग।
8 जनवरी 2024
बीना चौहान
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की पंतेहडा पंचायत के दरदेहडा गांव में पानी की भारी किल्लत है। यहां के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। यहां पेयजल योजना के नाम पर राजनीतिक दलों ने ग्रामीणों की भावनाओं के साथ जमकर खिलवाड़ किया है। भाजपा हो या कांग्रेस सत्ताधारी दलों ने सत्ता में काबिज़ होने के लिए पेयजल योजना के नाम पर हर बार यहां के लोगों को गांव के लिए नए सिरे से पेयजल योजना का निर्माण करने के झूठे आश्वासन देते है और वो सिर्फ भाषणों तक समिति रहती है और उसी के बल पर सत्ता पर काविज होते ही राजनीतिक दल इस गांव के लोगों की इस ज्वलंत समस्या को भूल जाते हैं। स्थानीय निवासी ब्रम्हदास ,बख्सी राम,बंसी , राजेश , राकेश, मनोहर , पिंकू ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या पिछले कई वर्षों से चल रही है जिसके लिए स्थानीय पंचायत के माध्यम से विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक हर जगह ग्रामीणों ने पेयजल योजना के निर्माण के लिए गुहार लगाई मगर आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की परिणाम स्वरूप गांव के घरों में लगे नलों में कई कई दिन तक पानी नहीं आता है और नल सूखे पड़े रहते हैं।
ग्रमीणों ने सीएम व घुमारवीं विधानसभा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी से लगाई गुहार, पानी दो सरकार
कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों ने पेयजल योजना के लिए गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है जिसके माध्यम से अब ग्रामीण ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गांव के लिए नए सिरे से पेयजल योजना स्थापित करने की मांग करेंगे ताकि गांव वासियों को 24 घंटे नियमित पानी की सुविधा मुहैया हो सके।
पंचायत प्रधान नीरज शर्मा ने कहा कि दरदेहड़ा गांव को जिस पेयजल योजना के तहत पानी विभाग की ओर से मुहैया करवाया जा रहा है इस योजना की क्षमता जनसंख्या के हिसाब से बहुत कम है। यहां ग्रामीणों को नियमित पेयजल मुहैया करवाने के लिए नई योजना बनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह है कि इस गांव के लिए नए सिरे से सर्वे करा कर नई पेयजल योजना बनाई जाए ताकि ग्रामीणों को पानी की भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।
इस विषय पर सहायक अभियंता उप मंडल भराड़ी पवन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या एक मुख्य कारण बन रही है जिससे पेयजल आपूर्ति कम हो रही है फिर भी इस समस्या से किस प्रकार निजात मिल सकती है उसके लिए स्थाई हल निकालने की कोशिश करेंगे ताकि स्थानीय लोगो को आ रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।