5 जनवरी 2024
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरि सिंह राणा जी कमिश्नर नगर निगम मंडी ने शिरकत की। शिविर के समापन में स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी स्वयंसेवियों को संबोधित किया तथा शिविर के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आये सिस्टर्स को भी उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सराहा गया। सभी स्वयंसेवियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी प्रोफेसर्स सुरीन शर्मा जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की तथा सभी स्वयंसेविकों को संबोधित किया और जीवन में इसी तरह नेक कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपाली अशोक जी और प्रोफेसर सूरजमानी जी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी तथा उन्हें इसी तरह जीवन में नेक कार्य करते रहने की प्रेरणा दी