4 जनवरी 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
एचपीएसईबी कर्मचारी यूनियन की राज्य कार्यकारणी के आवाह्न पर मंडल स्तर पर गेट मीटिंग धरना प्रदर्शन किया गया। जोकि मंडल घुमारवीं , उपमंडल भराड़ी, झंडूता , बरठीं, शाहतलाई व कंदरौर उपमंडल में अमन कुमार मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया में दूसरे दिन भी जारी रहा,उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन जब तक कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दे जैसे वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं होना ,ओल्ड पेंशन का लागू नहीं होना पूरा नही होता तब तक चलता रहेगा। वेतन व पेंशन न मिलने से कर्मचारियों की अजीविका पर गहरा असर पड़ा है | सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त दी जा रही है जिसका भुगतान राज्य सरकार बिजली बोर्ड को राज कोष से करती है परन्तु पिछले तीन महीने से सरकार ने पैसा बिजली बोर्ड को अदा नहीं किया है जिसकी वजह से कर्मचरियों की वेतन व पेंशन का भुगतान 4 जनवरी तक भी नहीं हो पाया है | कर्मचरियों ने सरकार व बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी है अगर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान जल्द नहीं होता है तो राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी बोर्ड प्रबंधन व सरकार की होगी | मंडल अध्यक्ष अमन कुमार का कहना है कि जब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होती ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । कर्मचारी हर विपरीत परिस्थितियों में भी दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है । अगर समय पर भी वेतन और पेंशन न मिले तो यह बड़े खेद की बात है । आज के समय में हर एक कर्मचारी के पास अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ा दिया गया है । जिस कारण आए दिन कर्मचारी दुर्घटना व बोझ का शिकार बने हुए हैं। इस धरना प्रदर्शन में इंजीनियर और पेंशन फोरम के सभी कर्मचारी साथियों ने मिलकर भाग लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान सम्मी खान, सचिव राजेश कुमार , सलाहकार विजय कुमार , जैसी राम , हेमराज , अर्जुन सिंह , जीत राम , भूमि चंद , राकेश कुमार , करमचंद , शिल्पा देवी , विशाल कुमार , ईनू , संदीप कुमार, मंजू देवी, कमलेश कुमारी, मंजू देवी, पंकज कुमार, मदन लाल, अवतार सिंह, अनुसूया, नरेन्द्र कुमार, पवनी कुमार, रवि धीमान, शकुंतला देवी, राकेश कुमार, नन्द लाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।