3 जनवरी 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

एचपीएसईबी कर्मचारी यूनियन की राज्य कार्यकारणी के आवाह्न पर मंडल स्तर पर गेट मीटिंग धरना प्रदर्शन किया गया। जोकि मंडल घुमारवीं , उपमंडल भराड़ी, झंडूता , बरठीं, शाहतलाई व कंदरौर उपमंडल में अमन कुमार मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। यह धरना प्रदर्शन जब तक कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दे जैसे वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं होना ,ओल्ड पेंशन का लागू नहीं होना के संदर्भ में किया गया । इस दौरान कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला । मंडल अध्यक्ष अमन कुमार का कहना है कि जब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होती ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । अगर बोर्ड प्रबंधन का यही रवैया रहा तो कर्मचारी वर्ग को ब्लैंक आउट जैसी परिस्थिति के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिस का जिम्मेवार बोर्ड प्रबंधन होगा । समय रहते सूचित कर दिया गया । कर्मचारी हर विपरीत परिस्थितियों में भी दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है ‌। अगर समय पर भी वेतन और पेंशन न मिले तो यह बड़े खेद की बात है । आज के समय में हर एक कर्मचारी के पास अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ा दिया गया है । जिस कारण आए दिन कर्मचारी दुर्घटना व बोझ का शिकार बने हुए हैं। इस धरना प्रदर्शन में इंजीनियर और पेंशन फोरम के सभी कर्मचारी साथियों ने मिलकर भाग लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान सम्मी खान, सचिव राजेश कुमार , सलाहकार विजय कुमार , जैसी राम , हेमराज , अर्जुन सिंह , जीत राम , भूमि चंद , राकेश कुमार , करमचंद , शिल्पा देवी , विशाल कुमार , ईनू , संदीप कुमार, मंजू देवी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *