31 दिसंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राम मंदिर निर्माण के लिए देश के हर कोने-कोने से लोगों द्वारा दान राशि भेजी गई । जिसमें जिला बिलासपुर की उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत पंतेहड़ा से स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी ने उप तहसील भराड़ी में सबसे ज्यादा दान राशि भेजी गई । जोकि 105500 रुपए की राशि इक्त्रित की गई। जिसके लिए सभी दानी सज्जनों का स्वयं सेवक संघ आभार व्यक्त करता है । ग्राम पंचायत पंतेहड़ा से लंबरदार कुलदीप , रिटायर्ड वरिष्ठ प्रबंधक कर्म देव , रिटायर्ड सूबेदार मेजर विजय सिंह , कानून गो चतर सिंह , नर्व देव शर्मा , ब्रह्मा राम , पूर्व मंडल कार्यवाहक सेवानिवृत्त नायब सूबेदार मनजीत सिंह रणौत , सूबेदार मेजर विजय रणौत , ब्रह्म दास गौतम , नेक राम , स्वात्मा राम सहित स्थानीय पंचायत की जनता ने बढ़-चढ़कर दान दिया । जिसकी ग्राम पंचायत में कुल राशि एक लाख पांच हजार पांच सौ रुपए की राशि इकट्ठी की गई । जिसे राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया ।