28 दिसंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

उपतहसील भराड़ी की पंचायत मरहाणा ,गतवाड़ व भराड़ी में भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा भारी संख्या में भव्य स्वागत किया गया तथा भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को लेकर बाड़ा दा घाट, भराड़ी बाजार , गांव लढयाणी तक शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों द्वारा भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया । साथ ही राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हुआ । इन कलशों को शिव मंदिर मलोट व दुर्गा माता मंदिर बाड़ां दा घाट में स्थापित किया गया । इस मौके पर उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मदन धीमान , पूर्व ज़िला परिषद सदस्य इंदु शर्मा , बीडीसी सदस्य शिल्पा रानी , भराड़ी पंचायत उपप्रधान संजीव चौधरी, गायत्री शर्मा , प्रेम लाल शर्मा ,गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ,दौलत राम ,नीरज जसवाल , प्रेम सागर , कश्मीरी लाल , श्याम लाल ,रमेश कुमार ,अनिल , हेमराज, कामराज , सोहन लाल , संजीव ठाकुर, धीरज शर्मा ,रमेश, हंसराज ,अशोक ,सोनू ,पंकज चौहान ,कमलराज,जगदीश,नंद लाल,सुनीता,कमला , गोल्डी शर्मा , मंजू , अनुपमा ,सरिता , कमला ,पुष्पा ,अंजना, सावित्री,प्यारो , मनसा , शकुंतला देवी, ममता, संतोष ,सुनीता शर्मा , प्रेम लता, तनवी, मीरा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *