कांग्रेस कमेटी पंतेहडा ने धूमधाम से मनाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस
28 दिसंबर 2023
बीना चौहान
पंतेहडा में कांग्रेस कमेटी पंतेहडा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी पंतेहडा के चेयरमैन नंदलाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रतनलाल शर्मा सेक्टर बम्म पंतेहडा प्रभारी व बीडीसी सदस्य पूनम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रही।रतनलाल ने पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रतनलाल शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पश्चात कांग्रेस कमेटी पंतेहडा के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ने अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में देश को आजादी दिलाने से लेकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पंचायती राज समेत अनगिनत महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को सशक्त व मजबूत बनाने का काम किया। इस अवसर पर सुरेंद्र ठाकुर बीडीसी सदस्य, जगदीश शर्मा, और पूर्व प्रधान कांता देवी ने भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत को सशक्त और मजबूत बनाने को लेकर अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर बंसी राम ,सतीश रनौत महासचिव, विषन दास , दिनेश शर्मा प्रधान पंतेहडा कांग्रेस कमेटी, राकेश कुमार, संजीव चड्डा, बालंदु राम, ओम प्रकाश, किशोरी लाल , जीत लाल, अभिषेक,नवीन, कमलजीत, अमरचंद,ललीता, विजय गुलरिया, नीलम और सरस्वती साहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
