*पधर 27 दिसंबर 2023*
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि 30- द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अभियान 9 दिसंबर 2023 को समाप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली सूची 5 जनवरी 2024 के बाद जारी कर दी जाएगी उन्होंने 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वह अपने मतदाता क्षेत्र के बीएलओ के पास या वोटर हेल्प अप में भी अपना मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक, मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्वाचन विभाग के काल सेंटर में निःशुल्क टेलीफोन सेवा टोल फ्री नम्बर 1950 पर कार्यालय समयावधि प्रात 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक लैंडलाईन या मोबाईल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं। वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इंटरनेट वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in में भी कर सकता है। मतदाता सेवा पोर्टल वीएसपी/वोटर हेल्पलाईन एप्प (वीएचए) VSP/Voter Helpline App (VHA) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आॅन-लाईन फार्म नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतू तथा संशोधन से संबंन्धित भरे जा सकते है।
उन्होंने आम जनमानस से आग्रह है कि 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में मे अपना नाम 30 जनवरी 2024 तक अवश्य दर्ज करवाएं। पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि उक्त अवधि में अवश्य करें। मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज होने की पुष्टि आन-लाईन भी गूगल सर्च में हि.प्र. निर्वाचन विभाग टाईप करके उसके बाद विभाग की वैबसाईट में जा कर अपनी पहचान पत्र संख्या डाल कर भी कर सकते हैं।
