खेलो इंडिया वूमेन जोनल वुशू टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए महिला खिलाड़ियों की टीम हुई रवाना
तीन दिन चलेगा उत्तराखंड के देहरादून में उतरी भारतीय जोनल टूर्नामेंट
नेरचौक , 27 दिसंबर
खेलो इंडिया वूमेन जोनल वुशू चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वुशू एक्सीलेंसी सेंटर कंसा चौक से 51 महिला खिलाड़ियों का एक दल रवाना हुआ टीम मैनेजर अमर सिंह वालिया ने बताया कि उतरी भारतीय जोनल बुशू टूर्नामेंट जो कि खेलो इंडिया के अंतर्गत उत्तराखंड देहरादून में तीन दिन तक होगा उसमें बुशू एक्सीलेंसी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला खिलाड़ी भाग लेंगी इन महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच राकेश हलदार द्वारा 10 दिन तक सांडा व तालू खेलों का विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है टीम मैनेजर ने बताया कि वुशू एक्सीलेंस सेंटर कंसा से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेगी जिसमें चंपा देवी, स्नेहा कटवाल, ज्योति, आंचल सूर्यवंशी, पूनम, अनीता, दिव्या शर्मा, पायल, अनुपम, अनमोल शर्मा, इशिता, अंशिका शर्मा , प्रीति चंदेल, नंदिता, कनिष्का, हिमांशी, सुनेहा ठाकुर, काजल, कनिका गुप्ता, दया देवी, रिया, आर्य, दिव्या राणा, रिया वर्मा, मनोरमा, पल्लवी, रजनी देवी, ज्योति, मन्नत शर्मा, युगरांटा , शगुन, एंजेल, कशिश, मोनिका, जयश्री, तनु ठाकुर, डिंपल, पलक शर्मा, इशिता ठाकुर, अदिति, लक्षिता, अनयंशा संख्यान, गौरी शर्मा,चरचिका वत्स, अवनीजा वत्स, रितिका ठाकुर, तेजल, वंशिका व अवनी भाग लेंगे जो की टीम कोच राजकुमार व घनश्याम की देखरेख में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी उतरी भारतीय जोनल बुशू टूर्नामेंट में भाग लेने वाली इन महिला खिलाड़ियों को भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं सचिव हिमाचल प्रदेश वुशू संघ पी एन आजाद ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है इस अवसर पर वुशू एक्सीलेंस सेंटर के पदाधिकारी राजपाल चौधरी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद देकर रवाना किया ।