सुंदर नगर शहर में गंदगी का आलम
बस अड्डे के साथ लगती शॉपिंग कंपलेक्स के बाहर लगा रहता है कूड़े का ढेर
दुकानदार व राहगीर परेशान
सुंदर नगर 25 दिसंबर, आदर्श यादव

सुंदर नगर शहर में गंदगी का आलम है। बस अड्डे के साथ लगती शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर कई दिनों तक गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। गंदगी के देर से आने वाली बदबू के कारण दुकान दार व राहगीर बेहद परेशान है।

सुंदर नगर निवासी व शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानदारों का आरोप है कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से यह गंदगी फैली हुई है। स्थानीय निवासी दुनी चंद, गगन शर्मा, खेमचंद व हितेश कुमार ने बताया कि गंदगी के कारण इस रास्ते से लोगों ने आना जाना काम कर दिया है जिससे शॉपिंग कंपलेक्स के व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ रहा है। इनका कहना है कि पहले हर रोज नगर परिषद की गाड़ी यहां से कूड़ा उठा कर ले जाती थी मगर पिछले कुछ समय से एक माह में मात्र दो या तीन बार ही नगर परिषद की गाड़ी यहां कूड़ा उठाने आती है।
कूड़े को उठाने के लिए नियमित प्रबंध न होने से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता मिशन पर भी सवालिया निशान लगकर रह गया है। और सरकार की स्वच्छ भारत की योजना यहां हॉफ्ती हुई नजर आने लगी है।
अंजू देवी पार्षद नगर परिषद सुंदर नगर ने कहा कि
शहर में स्वच्छता कायम रहे इसके लिए नगर परिषद ने हर वार्ड में उचित प्रबंध किए हैं। मगर मेरे वार्ड में यह जो कूड़ा फेंका गया है जिससे शहर में गंदगी फैल रही है यह लोगों के घरों में जो प्रवासी मजदूर किराए पर रह रहे हैं उनके द्वारा फेंका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *